VIDEO: डिलेवरी के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा…. डाँक्टरो पर लगाया लापरवाही का आरोप
संवाददाता: कामिनी साहू (राजनांदगाव, छत्तीसगढ़)
राजनांदगाव| राजनांदगाव जिला मेडिकल अस्पताल (बसंतपुर) में डिलवरी के दौरान जच्चा और बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते अस्पताल में हंगामा की वही मौके पर पुलिस मौके पर पहुचकर मामले को सभालने की कोशिश की है।
देखें वीडियो:
आपको बता दें, राजनांदगाव जिला मेडिकल अस्पताल विवाद मे घिरा रहता है| वही आज इसी कडी मे बसंतपुर राजीवनगर निवासी दमन मरकाम ने अपनी बीबी सुनीता को डिलीवरी के लिए रात 10 से 11 बजे रात मे भर्ती किया| वहां मौजूद ड्यूटी नर्स और डाँक्टर ने जो टेस्ट करवाने कहा ओ मरीज के परिजनों के करवाने गये लेकिन रात मे ड्यूटी के दौरान नर्स और स्टाफ के कर्मचारी सोये हुए थे और ब्लड लगना था लेकिन ब्लड भी समय पर नही मिला|
इस वजह से रात मे भर्ती मरीज दर्द से रात भर परेशान होती रही और डाँक्टरो ने सुबह डिलीवरी किया जहाँ पर जच्चा और बच्चा दोनो की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई| इस घटना के बाद गम मे डूबे मरीज के परिजनों ने अस्पताल मे हंगामा किया और डाँक्टर और नर्स के साथ अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर मामले को सभाला और जच्चा बच्चा के शव को परिजन को सौपा।