December 24, 2024

VIDEO: डिलेवरी के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा…. डाँक्टरो पर लगाया लापरवाही का आरोप

0
IMG_20210324_173828

संवाददाता: कामिनी साहू (राजनांदगाव, छत्तीसगढ़)

राजनांदगाव| राजनांदगाव जिला मेडिकल अस्पताल (बसंतपुर) में डिलवरी के दौरान जच्चा और बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते अस्पताल में हंगामा की वही मौके पर पुलिस मौके पर पहुचकर मामले को सभालने की कोशिश की है।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/ldKqVk5EmYg

आपको बता दें, राजनांदगाव जिला मेडिकल अस्पताल विवाद मे घिरा रहता है| वही आज इसी कडी मे बसंतपुर राजीवनगर निवासी दमन मरकाम ने अपनी बीबी सुनीता को डिलीवरी के लिए रात 10 से 11 बजे रात मे भर्ती किया| वहां मौजूद ड्यूटी नर्स और डाँक्टर ने जो टेस्ट करवाने कहा ओ मरीज के परिजनों के करवाने गये लेकिन रात मे ड्यूटी के दौरान नर्स और स्टाफ के कर्मचारी सोये हुए थे और ब्लड लगना था लेकिन ब्लड भी समय पर नही मिला|

https://youtu.be/ldKqVk5EmYg

इस वजह से रात मे भर्ती मरीज दर्द से रात भर परेशान होती रही और डाँक्टरो ने सुबह डिलीवरी किया जहाँ पर जच्चा और बच्चा दोनो की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई| इस घटना के बाद गम मे डूबे मरीज के परिजनों ने अस्पताल मे हंगामा किया और डाँक्टर और नर्स के साथ अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर मामले को सभाला और जच्चा बच्चा के शव को परिजन को सौपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed