December 23, 2024

ऑनलाइन आर्डर कर धारदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस की अभियान जारी, पुलिस ने 318 लोगो के पास से बरामद किए चाकू

0
IMG-20210323-WA0017

रायपुर। राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से
बढ़ते अपराध को देखते हुए राजधानी पुलिस के
पास ऑनलाइन हथियार मंगवाने वालें 800 लोगों
की सूची मौजूद है। जो ऑनलाइन चाकू मंगवाएं है।
इनमें से पुलिस ने 318 लोगों के पास से पुलिस ने
चाकू जब्त कर लिए है। एडिशनल एसपी लखन पटले ने पीसी में बताया कि पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।

आए लोगों की चाकू मारकर हत्या की घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं एडिशनल एसपी बताया कि नाबालिक चाकू लेकर घूम रहे है। वर्तमान में भी कई घटनाएं चाकूबाजी की हुई है। छोटे-छोटे झगड़ों में भी नाबालिक इस्तेमाल कर रहे है। राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को पत्र लिखकर रायपुर पुलिस ने जानकारी मांगी गई थी। वहीं फ्लिपकार्ट से रायपुर पुलिस को जानकारी मिली कि साल 2020 में 800 लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगाए गए है।

इसमें 502 रायपुर जिले और 298 बाहरी जिलों के
है। रायपुर के 502 में तस्दीकी अभियान चलाकर
318 चाकू जब्त किया है। जिन 318 चाकू जब्त हुआ
है उनमें 119 नाबालिक है, जिन्होंने चाकू मंगवाया
था। इसके अलावा 11 लोगों पर आर्स एक्ट की
कार्रवाई की गई। लगभग लोगों के परिवारों को यह
पता नहीं था कि उनके घर का सदस्य चाकू लेकर
घूम रहा है। सिर्फ एक मामला ऐसा आया जिसमें एक
युवक की मां को पता था कि उसके बेटे ने
चाकू मंगवाया है। पुलिस के मुताबिक उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि 2018-19 का भी डाटा हमने सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को पत्र लिखकर मांगा है। पुलिस का दावा है कि इस अभियान से कुछ घटनाओं पर रोक लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed