एक्टर कार्तिक आर्यन हुए कोरोना से संक्रमित, फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की कर रहे थे शूटिंग
मुंबई| बॉलीवुड ने कुछ समय पहले ही शूटिंग करनी शुरू की है लेकिन फिल्मी सितारे लगातार कोरोना वायरस का शिकार होते जा रहे हैं. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज वाजपेयी के बाद अब कार्तिक आर्यन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 2 ‘ की शूटिंग कर रहे हैं.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. अब खबर आ रही है कि फिल्म में उनके साथ काम कर रहीं तबु और कियारा आडवाणी के भी कोरोना वायरस टेस्ट होंगे. रिपोर्टों के मुताबिक, तबु और कार्तिक आर्यन शूटिंग कर रहे थे. लेकिन जैसे ही कार्तिक आर्यन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद से तबू और कियारा आडवाणी के भी कोरोना टेस्ट कराए जाने की खबर है.
वहीं बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने वाले हैं. इस तरह फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है. वैसे भी बहुत ही मुश्किलों के बाद फिल्म की शूटिंग को हाल ही में शुरू किया गया था. फिलहाल कार्तिक आर्यन डॉक्टर की सलाह पर आइसोलेशन में हैं.