यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पॉट को किया चिन्हांकित,भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई– पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा पाटन क्षेत्र में निरीक्षण किया गया ।बीते दिनो प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा जिले के पाटन क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा चिन्हांकित किये दो नवीन ब्लैक स्पॉट डोगिया तालाब मोड़ सांकरा थाना अमलेश्वर और शासकीय स्कूल के सामने गोंडपेन्ड्री थाना उतई स्थल का निरीक्षण कर वहॉ आवश्यक सुधारात्मक कार्य हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में गुरजीत सिह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं राकेश कुमार शुक्ला, एसडीओ पाटन द्वारा पाटन क्षेत्र के 02 नवीन ब्लैक स्पॉट एवं क्षेत्र मे आने वाले 07 ग्रे-स्पॉट स्थल का भी निरीक्षण कर वहॉ आवश्यक सुधारात्मक कार्य की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें भविष्य मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।