गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल दौरे पर, घोषणापत्र में कर सकते हैं कई बड़े एलान
पश्चिम बंगाल। हफ्ते में दूसरी बार गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर होंगे। उनके साथ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता व टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी भी रैली में शामिल होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया था।
भाजपा के घोषणा पत्र पर सबकी नजरें टिकी हैं। भाजपा अपने घोषणापत्र में कई बड़े एलान कर सकती है। भाजपा ने कुछ हफ्ते पहले घोषणापत्र बनाने के लिए राज्य में एक बड़ा अभियान चलाया था।