अवैध रूप से शराब तस्करी करते एक गिरफ्तार, 20 हजार रूपये के अंगेजी व देशी शराब सहित दुपहिया वाहन जब्त
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगाव जिले मे दूसरे प्रदेश और अवैध रूप से शराब तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस अभियान चला रही हैं।
इसी कड़ी मे जिले के नक्सल क्षेत्र गातापार के मुढीपार से गुमानपुर की ओर एक एक्टीवा होंडा मे लाखो के अंग्रेजी और देशी शाराब को अवैध रूप से परिवहन करने की सूचना मिली थी जिस पर गातापार पुलिस ने गुमानपुर रास्ते पर घेराबंदी कर रेडकार्यावाही किया।
वहीं आरोपी युवक पुलिस को देखकर गाडी को मोड़कर भागने का कोशिश किया, पुलिस ने आरोपी युवक कार्तिक राम वर्मा ढारा को पकडकर पुछताछ किया और गाडी की तलाशी ली, जिसमे 30 पौवा अंग्रेजी व्हीस्की गोवा और 70 पौवा देशी शाराब और प्लेन 18 लीटर सहित बीना नंबर के एक्टीवा होंडा को बरामद कर पुलिस ने शराब तस्कर को सलाखो के पीछे भेजने मे कामयाबी हासिल की है।