VIDEO: रामभरोसे चल रहा है कोविड वैक्सीन सेंटर? बुजुर्गों को पानी तक नही हो रहा हैं नसीब, वहीँ स्वास्थ्यकर्मी भी हैं परेशान
संवाददाता : मिथुन मंडल
पखांजुर| कांकेर जिले के सिविल अस्पताल पखांजुर में बने कोविड सेंटर में वैक्सीन लगाने पहुँचे बुजुर्गों को नही मिल रहा पीने का पानी न बैठने के लिये उचित व्यवस्था किया गया हैं| वही अस्पताल कर्मियों द्वारा पानी नही मिलने और पंखा नही होने की शिकायत कर रहे है|
देखें वीडियो:
अस्पताल कर्मीयो का कहना है कि सुबह से शाम तक गर्मी में बिना पंखे बिना पानी के काम करने को हम मजबूर है, कई बार उच्च अधिकारियों को दिया गया जानकारी पर अब तक कोई समाधान नही किया गया है| वही ऑब्जर्वेशन रूम तक में पंखे चालू नही है|
ग्रामीण बुजुर्ग शासन द्वारा जागरूकता के कई विज्ञापनों द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन यहाँ परलकोट के नागरिकों द्वारा पूरी जिम्मेदारी से वैक्सीन लगवाने कई किलोमीटर दूर से पहुंचे हैं पर सेंटर में न बैठने की व्यवस्था है और न ही गर्मी में पीने की पानी का|
अब ऐसे में सवाल ये है कि कोविड में अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मीयो के लिये भी कोई व्यवस्था नही क्या? कोविड वैक्सीन सेंटर रामभरोसे चल रहा है, यह बात लोगो में बहुत बड़ा सवाल बन गया हैं? धुप में घण्टो खड़े व बिना पानी पिये लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा हैं|