December 23, 2024

VIDEO: रामभरोसे चल रहा है कोविड वैक्सीन सेंटर? बुजुर्गों को पानी तक नही हो रहा हैं नसीब, वहीँ स्वास्थ्यकर्मी भी हैं परेशान

0
IMG_20210319_162923

संवाददाता : मिथुन मंडल

पखांजुर| कांकेर जिले के सिविल अस्पताल पखांजुर में बने कोविड सेंटर में वैक्सीन लगाने पहुँचे बुजुर्गों को नही मिल रहा पीने का पानी न बैठने के लिये उचित व्यवस्था किया गया हैं| वही अस्पताल कर्मियों द्वारा पानी नही मिलने और पंखा नही होने की शिकायत कर रहे है|

देखें वीडियो:

https://youtu.be/0W_xZd-0HAA

अस्पताल कर्मीयो का कहना है कि सुबह से शाम तक गर्मी में बिना पंखे बिना पानी के काम करने को हम मजबूर है, कई बार उच्च अधिकारियों को दिया गया जानकारी पर अब तक कोई समाधान नही किया गया है| वही ऑब्जर्वेशन रूम तक में पंखे चालू नही है|

ग्रामीण बुजुर्ग शासन द्वारा जागरूकता के कई विज्ञापनों द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन यहाँ परलकोट के नागरिकों द्वारा पूरी जिम्मेदारी से वैक्सीन लगवाने कई किलोमीटर दूर से पहुंचे हैं पर सेंटर में न बैठने की व्यवस्था है और न ही गर्मी में पीने की पानी का|

https://youtu.be/0W_xZd-0HAA

अब ऐसे में सवाल ये है कि कोविड में अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मीयो के लिये भी कोई व्यवस्था नही क्या? कोविड वैक्सीन सेंटर रामभरोसे चल रहा है, यह बात लोगो में बहुत बड़ा सवाल बन गया हैं? धुप में घण्टो खड़े व बिना पानी पिये लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed