VIDEO: हे प्रभु! इस नाई से हेयर कट कराने के लिए चाहिए हिम्मत, बाल काटने का अंदाज देख कांप जाती है लोगो रूह
लाहौर| दुनियाभर में एक से एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं जो अपने बाल काटने के अनोखे तरीके, नए-नए हेयर कट्स की वजह से काफी पॉपुलर हैं. पर सोशल मीडिया पर नजर दौड़ाने पर आपको ऐसे कई हेयर ड्रेसर मिल जाएंगे जिनके बाल काटने का स्टाइल देख कर लोग शॉक हो जाते हैं. ऐसे ही पाकिस्तान के लाहौर में एक हेयर ड्रेसर ऐसे बाल काटता है कि कटाने वाले की जान निकल जाए.
जी हां, पाकिस्तान के लाहौर में एक हेयर ड्रेसर बाल काटने के लिए हथौड़ी और कुल्हाड़ी तक का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि कई बार वो बालों को आग लगा देते हैं.अली अब्बास नाम के ये बार्बर अपने काम में उस्ताद हैं. उनका खतरनाक अंदाज और रूह कंपा देने वाला स्टाइल ही उनकी पॉपुलैरिटी की वजह बन गया है. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अली की कहानी को यूट्यूब पर शेयर किया था. ARY Stories नाम के यूट्यूब चैनल पर उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
उस वीडियो क्लिप में, अली ने कहा कि उनका इरादा अपने प्रोफेशन में नयी और अनोखी तकनीकों का आविष्कार करना है. हाल ही में उन्होंने टूटी कांच के टुकड़े के साथ एक आदमी के बालों को स्टाइल किया था. अली का कहना है, “मेरी कोशिश होती है हर दिन कुछ नया करुं. काम दिल से करो तो कामयाबी जरूर मिलती है. मैं हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करता हूं.’
अली जब अपने खतरनाक तरीकों से बाल काटते हैं तो शुरुआत में उनके ग्राहकों को डर तो लगता है. लेकिन जब अली अपने अनोखे औजारों से उनके बालों को खूबसूरत लुक देते हैं तो सभी कस्टमर अगली बार भी उन्हीं से बाल कटवाने की ख्वाहिश जताते हैं. सोशल मीडिया पर भी अली अब्बास की हेयर कटिंग का स्टाइल और वीडियो खूब छाया हुआ है. लोग ना सिर्फ इसे देखकर हैरान हो रहे हैं बल्कि इसपर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.