छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा लहर जारी, मिले 856 नए पॉजिटिव मरीज… 8 की मौत
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो चुकी है। मंगलवार को 856 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। 266 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 8 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 4 मौत की जानकारी मिली है।
मंगलवार को सबसे अधिक रायपुर जिले से 306 और दुर्ग जिले से 233 मरीज मिले हैं। बिलासपुर से 56 और सरगुजा से 42 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 4661 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन देखने क्लिक करें