December 23, 2024

​​​​​वन विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा लगभग 80 हजार रूपए के साल लकड़ी

0
032DB2FE8F6ADAE5DADBB80B8B5F64DE

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरगुडी के ग्राम पचघरिया (बेलर) में 82 हजार रूपए मूल्य के 7 नग साल लकड़ी की जप्ती की गई।

वनमण्डलाधिकारी धमतरी सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वन मंडल के अंतर्गत सघन जांच जारी है। इस तारतम्य में आज वन विभाग के दल ने जांच के दौरान अवैध कटाई कर खेत में रखे गए साल लकड़ी को पकड़ लिया।

इसमें आरोपी आसाराम गोंड़ के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जप्त लकड़ी को शासकीय काष्ठागार नगरी में जमा किया गया है। आरोपी द्वारा उक्त लकड़ी को अवैध कटाई कर पास के ही खेत में रखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed