अब छुट्टी के दिन भी खुलेगा पंजीयन कार्यालय, रजिस्ट्री के लिए सुबह-शाम आधा घंटा बढ़ा
राजनांदगांव। पंजीयन कार्यालय में ई-पंजीयन के लिए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट सिस्टम लागू है। मार्च माह में कार्य की अधिकता एवं टोकन बुकिंग की स्थिति को देखते हुए पक्षकारों की सुविधा के लिए सुबह-शाम आधा घंटे की बढ़ोतरी की गई है। मार्च माह के शनिवार अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य होगा।
रजिस्ट्री कार्य का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत ऑनलाईन टोकन लेने वाले लोगों को भी इस समय तक रजिस्ट्री कराने के लिए टोकन लेने की व्यवस्था की गई है।