VIDEO: फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पखांजूर| मामला थाना पखांजूर क्षेत्र का है| जहाँ एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी रूपेश बाला ने युवती का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया है| युवती के रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 32 /21 धारा 509(ख) भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
देखें वीडियो:
पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी रूपेश बाला को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड स्वीकृत करा जेल भेजा गया।