एक किस करना पड़ा भारी, युवक हुआ गूंगा… मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
ब्रिटेन| ब्रिटेन से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। क्या आपने कभी सुना है कि किस करके इंसान को गूंगा कैसे कर दिया जाता है। अगर नहीं तो ब्रिटेन में ऐसा ही हुआ है। ये मामला 2019 का है, जहां एक शख्स को रास्ते में लड़ाई करना भारी पड़ गया। विवाद की वजह से जिंदगीभर गूंगा हो गया।
दरअसल हुआ यूं कि सड़क पर जा रहे जेम्स मैकेंजी की किसी बात पर 27 साल की बेथानी रयान से लड़ाई हो गई। दोनों एक-दूसरे को जानते नहीं थे। लडाई के दौरान बेथानी जेम्स के नजदीक आई और उसके होंठों को चूमने लगी और चूमते हुए अचानक से उसने जेम्स की जीभ को अपने दांतों के बीच दबाया और काट लिया।
जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त 2019 की ये घटना एडिनबर्ग शेरिफ कोर्ट में चल रही थी। जेम्स मैकेंजी की वकील सुजैन डिक्सन ने कोर्ट को बताया कि विवाद के बाद जब जेम्स आरोपी की तरफ बढ़े तो उसने बेहद अजीब प्रतिक्रिया दी। रोपी ने जेम्स को धक्का दिया और फिर उन्हें किस करने लगी। इसी दौरान, उसने जेम्स की जीभ को अपने दातों से काट लिया।
मामला कोर्ट में अभी भी चल रहा है। इस मुद्दे पर बैथानी का कहना है कि पहले उनके साथ मारपीट की गई जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट का कहना है कि ये मामला काफी सीरियस है। और इसकी सुनवाई जांच किए बिना नहीं हो सकती, जांच के बाद जो भी दोषी होगी उसे सजा होकर रहेगी।