डोंगाघाट नाले के पास नवजात शिशु का मिला भ्रूण,इलाके मे फैली सनसनी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– पंगारी से बिहरीकला के डोंगाघाट नाले के पास नवजात शिशु का भ्रूण मिला। शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। दरसअल भ्रूण लगभग सात माह का बताया जा रहा है। भ्रूण फेकने वाले ही पहचान अभी तक नही हुआ है। वही नवजात शिशु का भ्रूण थैले मे बंद कर नाला के पास फेका था पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुचकर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अंबागढ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पंगारी बिहरीकला का मामला है।