VIDEO: गले लगाकर प्यार का इजहार कर रहे थे छात्र-छात्रा, विश्वविद्यालय ने दिखाया बाहर का रास्ता
पाकिस्तान। पाकिस्तान के एक शीर्ष विश्वविद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया। दरअसल, विश्वविद्यालय की ही एक छात्रा ने सभी के सामने घुटने पर बैठकर छात्र को प्रपोज कर दिया, जिसके बाद छात्र ने छात्रा को गले लगा लिया। बस! फिर क्या था, मौके पर मौजूद अन्य विद्यार्थियों ने इस प्रेम प्रस्ताव का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो:
बता दें, घटना के बाद लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों विद्यार्थियों को तलब किया था, लेकिन दोनों ही अनुपस्थित रहे।
इसके बाद समिति ने छात्र और छात्रा दोनों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर यूनिवर्सिटी या उसके किसी भी परिसर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी। इस मामले पर लाहौर विश्वविद्यालय का कहना है कि दोनों विद्यार्थियों ने गलत व्यवहार किया है और विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है।