खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कवित्री रानू निषाद का किया सम्मान, महाशिवरात्रि महोत्सव साकरदाहर मे हुआ सम्मान
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगाव जिले मे महाशिवरात्रि के दिन अलग अलग स्थान पर कई तरह का आयोजन किया गया। वही जिले के धार्मिक स्थल खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकूल के आश्रित ग्राम देवरी के साकरदाहर मोक्ष धाम मे तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पंडवानी ,लोक रंग ,गायिका और दूसरे दिन लोक रंग और कवि सम्मेलन का आयोजन साकरदाहर समिति के द्बारा किया गया।
कवि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू रहे वही कवि सम्मेलन मे कवि ने अपने सहित्य ,हस्या ,वीर और भाषाओं से कवि अपने कविता का बखान किया। कवि अखिलेश मिश्रा ने तोर ददा के का जाही कविता कही और लोक गायिका और कवित्री रानू निषाद ने महिलाओं के लिए और गांव के वातावरण को एक कविता के माध्यम से श्रोताओं को समाने प्रस्तुत की जिसे सुनकर श्रोता मधूमस्त होकर सूने और तालियो की आवाज गुंजती रही। विधायक छन्नी साहू ने कवित्री रानू निषाद को प्रतिक चिन्ह और.श्री फल देकर सम्मान की है।