अजब गजब: पति के काले रंग की वजह से पत्नी ने तोड़ी शादी, घरवालों को बुलाकर करवाई पति की पिटाई… फिर
श्रीगंगानगर| मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का हैं जहाँ एक पत्नी ने महज पति के काले रंग की वजह से अपनी शादी तोड़ दी। अब पति ने कोर्ट की शरण ले ली है, पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया है। इस मुकदमे में पति ने पत्नी पर मानसिक, आर्थिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पूरा मामला:
श्रीविजयनगर के वार्ड 6 में रहने वाले सुमित का विवाह 2019 में सुमरती से हुआ था। शादी के समय ससुराल पक्ष से सुमित के परिवार ने कोई दान-दहेज नहीं लिया था। शुरुआत के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था। किंतु कुछ समय पत्नी काले रंग का ताना देना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने की 11 तारीख को सुमरती ने अपने पिता कृष्णलाल और दो भाईयों को घर बुलाया। उसी रात पत्नी ने सुमित के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। तत्पश्चात पिता और भाई की मदद से पत्नी ने सुमित के हाथ-पैर बांधकर मारपीट करना शुरू कर दिया। पूरी घटना के बाद पत्नी घर से 25000 रुपये और जेवर लेकर चली गई।