खुदकुशी या हत्या? एक ही परिवार के 5 सदस्यों का फंदे से लटका मिला शव, इलाके में हड़कंप… जाँच में जुटी पुलिस
सुपौल। सुबह सुबह बिहार के सुपौल जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें, यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया घटना शुक्रवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले।
वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है और फिलहाल घटनास्थल पर आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम का इंतजार किया जा रहा है।