December 23, 2024

VIDEO: बकरी को नहीं भायी इस महिला के साथ ‘सेल्फी’, लोग बोले- अगली बार हेलमेट लगा कर जाना… देखिये वायरल वीडियो

0
बकरी-को-नहीं-भायी-सेल्फी-महिला-पर-किया-ऐसा-अटैक

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क। इन दिनों लोगों में सेल्फी खींचने और वीडियो शूट करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग अलग-अलग अंदाज में इन्हें खींचते और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, जिसके लिए वो कोई भी खतरा मोल लेते हैं. ऐसे ही कई लोगों को लाइव वीडियो बनाने का शौक होता है जिसे वो सीधे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाते हैं. पर कई बार ये साधारण से शौक बड़ा खतरा बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को जंगल में बकरी के सामने लाइव शूट करते देखा जा सकता है. वीडियो में रस्सी से बंधी बकरी के सामने लड़की तरह-तरह के एक्सप्रेशन दे रही है और शूटिंग कर रही है. बंधी हुई बकरी भी आगे पीछे कर रही है. तभी अचानक बकरी तेजी से आती है और लड़की को सींग मार देती है जिससे उसका मोबाइल भी गिर जाता है.

देखें वीडियो:

https://www.instagram.com/p/CMSDnyxAYH3/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर thewildcapture नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि, बकरी के सींग मारते ही वीडियो वहीं खत्म हो जाता है इसलिए ये पता नहीं चल पाया कि लड़की को चोट लगी या नहीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि सेल्फी क्लिक करते और वीडियो बनाते समय सावधान रहने की भी सलाह दे रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे थे जो लड़की की बेवकूफी पर हंस रहे थे और उसका मजाक उड़ा रहे थे. लोगों ने उसे अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाने की भी सलाह दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed