VIDEO: ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज’ के दौरान स्टेडियम में बैठकर लाइव सट्टा खिलाते हुए 5 सटोरी गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के दौरान स्टेडियम में बैठकर लाइव ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 सटोरियों को पुलिस ने धर दबोचा।
बता दें, मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं। इन सटोरियों को नागपुर और चंडीगढ़ के सायबर सेल ने गिरफ्तार किया हैं। ये सटोरी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। सटोरियों के पास से 5 मोबाइल समेत सट्टे का हिसाब की कॉपी भी बरामद हुई है।