क्या पत्नी को रोज Kiss करने से बढ़ती है सैलरी और उम्र? जानिए क्या कहती हैं, साइकॉलजी स्टडी
पति पत्नी एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। कभी फेवरेट डिश बनाना तो कभी पसंदीदा जगह पर घूमने जाना। वहीं कई कपल इसके लिए एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं रोमांटिक पल शेयर करने आपका रिश्ता मजबूंत होता है।
ऐसे में अगर किस की बात करें तो आपको बता दें कि एक स्टडी का दावा है कि पत्ती को हर रोज किस करने से सैलरी बढ़ती है। इसके साथ ही पति की उम्र भी लंबी होती है। साल 1980 में जर्मनी में लोगों की साइकॉलजी पर रिसर्च की गई थी। जिससे सामने आया था कि जो पति सुबह काम पर जाने से पहले पत्नी को किस करते हैं उनकी उम्र सुबह पत्नी को किस न करने वाले पतियों को मुकाबले 5 साल बढ़ी होती है।
वहीं स्टडी में यह भी पता चला था कि पत्नी को सुबह किस करने वाले पतियों की सैलरी भी बढ़ती है। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि पत्नी को रोज किस करने के बाद ऑफिस जाने वाले पति ऑफिस में उन पुरुषों के मुकाबले करीब 20 से 35 प्रतिशत ज्यादा कमाते हैं, जो सुबह पत्नी को किस नहीं करते हैं।