December 23, 2024

बॉयफ्रेंड से बदला लेने महिला ने घटाया 63 किलो वजन, पहली बार पहनी बिकिनी

0
josie

कैलिफोर्निया| एक महिला का वजन 136 किलो हो गया था, लेकिन उसने बॉयफ्रेंड से बदला लेने के इरादे से अपना वजन 63 किलो घटा लिया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली जोसी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 29 साल की जोसी ने बताया कि बॉयफ्रेंड ने उससे ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद 2018 में उन्होंने अपना वजन कम करना शरू किया. करीब तीन साल में उन्होंने 63 किलो वजन कम करने में सफलता हासिल कर ली.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 136 किलो से अब जोसी 73 किलो की हो गई है. आधे से अधिक वजन कम करने की वजह से जोसी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक भी बन गई हैं. जोसी ने बताया कि पर्सनल ट्रेनर की मदद से उन्होंने वजन कम करने में सफलता हासिल की. जोसी ने बताया कि 73 किलो की होने के बाद उन्होंने पहली बार बिकिनी पहनी है. उन्होंने कहा- मैं एक ऐसी लड़की थी जिसे मेरा एक्स बॉयफ्रेंड पसंद नहीं करता था. लेकिन अब मैं ऐसी लड़की हो गई हूं जिसे वह नहीं पा सकता.

जोसी ने यह भी कहा कि वजन को लेकर वह पूरी जिंदगी संघर्ष करती आई हैं. वह हमेशा से ही ओवरवेट रही हैं. उन्होंने माना कि जब वह 136 किलो की हो गई थीं, उन्हें जो मन करता था, वह खा लेती थीं. लेकिन तीन साल के रिलेशनशिप के बाद जब ब्रेकअप हुआ तो सबकुछ बदल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed