गांजा की तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 2 लाख रुपए से अधिक की गांजा जब्त
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव। जिले में अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे दो युवको को पुलिस ने धर दबोचा हैं साथ ही चार अलग-अलग पैकेट में लगभग 2 लाख रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ को जब्त किया गया है।
बता दें, मामला जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र के उदयपुर ,आमगाँव तिहरा का हैं। पुलिस ने गांजा तस्करियों के पास से एक एंडीका कार भी बरामद किया है। वहीं आरोपी मनीष राजपूत और निलेश धावडे को धर दबोचने मे पुलिया को कामयाबी मिली हैं।