VIDEO: गाँव के दबंगो ने किया दो परिवार का हुक्का-पानी बंद, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार… पुलिस दोनो पक्षो को बुलाकर कर रही है समझाने की कोशिश
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगाव। जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मुढपार मे रहने वाले परिवार के सदस्यों को गाँव मे दंड नही देने के कारण गाँव के दबंगो ने परिवार का बातचीत और हुक्का पानी बंद कर दिया जिससे परेशान होकर पीडित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।
देखें वीडियो:
मामला पहुंचा थाना :
देश में संविधान को बने 70 साल से अधिक हो चुका है,लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में देश के संविधान को धतिया बताते हुए गांव के नियम कानून अलग है, ऐसा ही एक मामला ग्राम मुड़पार का सामने आया है,जहां गांव के नियमो का पालन नही करने तथा लगाए गए दंड को नही देने पर दो परिवारों को गांव से बहिस्कृत तथा उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है।
अब पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है,जानकारी के अनुसार गांव के रामकिशोर तथा सुशीला बाई दिसंबर माह में अपने कोठार में धान मिंज रहे थे, धान के मिंजाई से कचरा धूल उड़ती है।
गांव के नियमो के अनुसार गांव में मिंजई करने पर रोक लगाई गई है,तथा नियम नही मानने पर दण्ड का प्रावधान है,रामकिशोर तथा सुशीला को गांव का नियम नही मानने पर एक एक हजार रुपए दंड लगाया गया है,दंड नही देने पर उन लोगो को गांव से बहिस्कृत तथा हुक्का पानी बंद करने की सजा सुनाई गई।
हुक्का पानी बंद होने से दोनो पीड़ित परिवारों से गांव का कोई भी व्यक्ति बात नही करता,उनके खेतो में कोई भी काम में नही जाता,गावो के किराना दुकानों से सामान नही देते है,पुलिस अब दोनो पक्षों को समझाने में जुटी है।