पुलिस की तुरंत कार्रवाई से साधु राम बघेल हुए प्रसन्न,गुम हुआ झुमका 2 घंटे के अंदर पुलिस ने दिलाया,बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर – बस्तर पुलिस की कार्रवाई से शहर के लोग प्रसन्न हो रहे है। आज भी ग्रामीण क्षेत्र से आए साधु राम बघेल का 5 ग्राम सोने का झुमका जिसकी 27 हजार रुपये कीमत थी वह कहीं गिर गया था साधु राम बघेल को जब पता चला कि उसकी पत्नी का झुमका कहीं गिर गया है तो उसके होश ही उड़ गए थे साधुराम बघेल ने तुरंत सिटी कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुम हुआ 27 हजार रुपये का झुमका ढूंढ निकाला इस टीम में रवि सरदार और GP ताराम ने बड़ी मेहनत के बाद खोज निकाला झुमका मिलने के बाद साधुराम बघेल को बुलाया गया और नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार सिटी कोतवाली टीआई ऐमन साहू के नेतृत्व में उन्हें झुमका लौटया पुलिस की इस कार्रवाई से साधुराम बघेल बहुत ही प्रसन्न हुआ है और उसने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया है बस्तर पुलिस लगातार लोगों की समस्याएं सुन रही हैं और तुरंत ही उसका निराकरण भी कर रही है जिससे जगदलपुर शहर के लोग पुलिस से खुश हैं और उन्हें धन्यवाद भी कर रहे हैं।