December 27, 2024

अतिवृष्टि से प्रभावित तीन तहसीलों के 47 गाँवो के 389 परिवारों को मिलेगी 10 लाख 70 हज़ार रुपये से अधिक का मुआवजा

0
अतिवृष्टि से प्रभावित तीन तहसीलों के 47 गाँवो के 389 परिवारों को मिलेगी 10 लाख 70 हज़ार रुपये से अधिक का मुआवजा

अर्जुनी – जिले के तीन तहसीलें बलौदाबाजार, पलारी एवं सिमगा अंतर्गत 47 गाँवो के 389 परिवारों को 10 लाख 70 हजार रुपये का मुआवजा राशि स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही अतिवृष्टि से और भी प्रभावित अन्य ग्रामों में प्रकरणों को लगातार तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है विगत दिनों 25 से 27 अगस्त के मध्य जिले में अतिवृष्टि की स्थिति बन गयी थी। जिससे बहुत से गाँवो के कुछ मकान आंशिक एवं पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बलौदाबाजार के खोरसी नाला,मल्लीन नाला,पलारी तहसील में महानदी एवं सिमगा तहसील में शिवनाथ नदी के साथ ही अन्य छोटे बड़े नालों के पूरा आ जाने से बहुत से गाँव बाढ़ के चपेट में आ गया था। बाढ़ से भी बहुत से गाँवो में मकान पूरी तरह क्षति पहुँचा था जिस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आरबीसी 6(4) के तहत शीघ्र प्रकरण बना कर मुआवजा देने के निर्देश दिये थे। जिस पर सिमगा एवं बलौदाबाजार एसडीएम ने शीघ्रता पूवर्क कार्यवाही करते हुये प्रकरण तैयार कर लिये गये है। सिमगा प्रभारी एसडीएम अरविंद पांडेय ने बताया कि बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद राजस्व विभाग के कमर्चारियों द्वारा मैदानी इलाकों में जाकर मकान मकान क्षति का मुआयना किया गया। जिसमे तहसीलदार से लेकर पटवारी तक शामिल है। पटवारियों द्वारा मकानों का मूल्यांकन कर मुआवजा तैयार किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि सिमगा तहसील के 24 गाँव बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसमें 219 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुये है। उन्हें कुल 7 लाख 8 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उसी तरह बलौदाबाजार एसडीएम लवीना पांडेय ने बताया कि बालौदाबाजार तहसील के अंतर्गत 15 गाँवो के 95 मकान क्षतिग्रस्त मिले है। उन्हें 2 लाख रुपये की सहायता राशि एवं पलारी तहसील के अंतर्गत 8 गाँवो के 75 मकान क्षतिग्रस्त मिले है। जिन्हें 1 लाख 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है एवं अन्य गाँवो में मैदानी अमला द्वारा प्रकरण बनाये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed