शराब पीकर शांति भंग करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – लगातार बोदघाट और कोतवाली थाना को शिकायत मिल रही कि कुछ जगह पर लोग शराब पीकर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं और अपराध करने की कोशिश करते हैं पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर टीम गठित की गई अलग-अलग स्थानों से शराब पीते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह लोग शराब पीकर शहर में शांति भंग करने की कोशिश और गुंडागर्दी किया करते थे खाकी ने अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है यह सभी 16 लोग जगदलपुर के रहने वाले हैं और आदतन शराब पीकर अपराध करने की कोशिश करते हैं शहर में शांति व्यवस्था रखने के लिए खाकी ऐसे लोग पर लगातार कार्रवाई कर रही है आगे और भी कार्रवाई की जाएगी इन सभी लोगों पर कार्रवाई की गई है नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि जगदलपुर शहर में लगातार शिकायत मिल रही थी कि अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर लोग शांति भंग करने की कोशिश करते हैं जिस पर यह कार्रवाई की गई है आगे और भी ऐसी कार्रवाई चलते रहेंगे।