120 पौवा महाराष्ट्र की शराब को गैंदालाल पुलिस ने किया बरामद, शराब तस्कर स्कूटी और शराब छोडकर खेत खलियान को फायदा उठाकर भगा निकला
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव- जिले मे लगातार शराब की अवैध रूप से तस्करी और दूसरे प्रदेश से भी शराब का परिवहन कर छत्तीसगढ़ मे खपाने की खबर मिल रही है । जिस पर राजनांदगांव एसपी ने एक विशेष टीम बनाकर शराब के तस्करी की रोकधाम के लिए अभियान चला रही है। वही इसी कडी मे राजनांदगाव पुलिस को सूचा मिली की महाराष्ट्र से एक नया एक्टीवा गाडी मे शराब छत्तीसगढ़ के टीपनगढ से ला रहे है। जिस पर गैंदाटोला थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम बनाकर टिपांनगड रोड पर नाकेबंदी कर रखा था वही सफेद कलर की नई एक्टीव गाडी मे भूरा कलर का एक बैग लेकर आ रहा था वही.पुलिस को देखकर गाडी को रोड के किनारे गिराकर खेत खलीयन का फायदा उठाकर फरार हो गये। वही पुलिस ने एक एक्टीवा गाडी और भूरा कलर के बैग से 120 पौवा देशी दिरू संतरा महाराष्ट्र की शराब और गाडी सहित एक लाख रूपये कीमत शराब और गाडी बरामद करने.मे गैंदाटोला पुलिस ने सफलता हासिल किया है।