December 23, 2024

VIDEO: हार्ट अटैक से हिरण की मौत, कुत्तों से जान बचाकर झाड़ियों में छिपा था हिरण… पढ़ें पूरी खबर

0
IMG_20210220_125146

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम पौसरी में जंगली हिरण भटक कर आ गया। पहले गांव के आवारा कुत्तों ने दौड़ा जिसके जिससे जान बचाकर हिरन झाड़ियों के बीच पहुंच गया जिसको ग्रामीणों ने सुरक्षित पकड़ा जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग दी।

https://youtu.be/_W4GeW43TzY

तत्पश्चात वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसे भोरमदेव अभ्यारण ले ले जा रहे थे तभी रास्ते मे हिरण को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

हिरण की मौत के बाद से वन विभाग के द्वारा उनका पोस्टमार्टम कर बेमेतरा वन विभाग में अँतिम संस्कार किया गया । बताया जा रहा है मरने वाले हिरण की उम्र 3 साल का था ,हालांकि अभी ये पता नही चल पाया है कि हिरण कहा से आया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed