जंगल में 52 पत्ती से शौक फरमा रहे, पुलिस ने 5 लोग को किया गिरफ्तार,जुआरियों के पास से लाखों रुपए बरामद
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – बस्तर जंगल में 52 पत्ती के साथ शौक फरमा रहे पैसे का दांव लगा रहे 5 जुआरियों को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुरेनार के जंगल में कुछ लोग ताश पत्ती खेल रहे हैं जिस पर नगरनार टीआई शिव शंकर गेंदले ने एक टीम गठित कर तुरेनार के जंगल में भेजी गई जहां जुआ खेल रहे 5 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया इन लोगों के कब्जे से 52 पति और 23 हजार 410 रुपये बरामद किए गए जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर जुआरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं सभी आरोपी जगदलपुर के रहने वाले बताए गए हैं सभी जुआरियों के खिलाफ 30,2021 13 जुआ एक्ट 151 का मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया