बड़ी खबर: नक्सलियों की नापाक हरकत, वन सुरक्षा समिति के चौकीदार का किया कत्ल… शव के पास फेकें पर्चे
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। मामला राजनादगांव जिले के डोंगरगढ अंर्तगत आने वाले थाना बोरतलाव के ख़ुर्शीपार का हैं जहाँ नक्सलियों ने वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की निर्गम हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या की हैं साथ ही नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। फेकें पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर को चेतावनी दी है।बता दें, लंबे समय बाद बोरतालाब, दर्रेकसा क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता दिखी हैं।