Breaking: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के 11 टीचर समेत 2 विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित… स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से स्कूल व शिक्षा संस्थान बंद थे किंतु बीते दिनों गाइडलाइन जारी होने के बाद विभिन्न शर्तों के साथ स्कूले खोल दी गई हैं। स्कूल खुलने के बाद ही राजनांदगांव जिले के एक स्कूल में टीचर सहित कई छात्र कोरोना के चपेट में आ गए।
दरअसल, मामला जिले के युगांतर पब्लिक स्कूल का हैं जहाँ 11 शिक्षक और 2 छात्र की कोरोना रिपोर्ट, पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।
बता दें, स्कूल मे शिक्षक और छात्र पाँजिटिव आने के बाद स्कूली छात्र – छात्राओं सहित शहर मे दहशत का माहौल हैं। इस मामले से अब न केवल राजनांदगांव बल्कि अन्य जिलों में भी परिजनों की चिंताएँ बढ़ रही है।