बिग ब्रेकिंग: कुएं के अंदर सूटकेस में युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत, राजधानी के चंडी नगर का मामला, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में उस व्यक्त सनसनी फैल गई जब कुएं के अंदर सूटकेस में युवक की लाश मिली।
दरअसल, मामला रायपुर के चंडी नगर इलाके का है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल मृतक युवक की उम्र लगभग 18—19 साल आंकी जा रही है, साथ ही पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्याकर लाश को छिपाया गया हैं।
अभी-अभी जानकारी मिली हैं कि मृतक का नाम जतिन चांद हैं जो कि कांग्रेस पार्षद अंजली विभार, पति राधेश्याम विभार का भतीजा बताया जा रहा हैं। फिलहाल खम्हारडीह पुलिस, साइबर क्राइम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।