कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों का किया निरीक्षण,स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने कहा
बिलासपुर – कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जिले में बनाये जा रहे तीन इंग्लिश मीडियम स्कूलों लाला लाजपत राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक शाला मंगला और तारबाहर स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने कहा। विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त लाईबे्री की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। निजी स्कूलों की भांति इन स्कूलों में भी सभी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराने कहा ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके। उन्होंने सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रयोगशाला निर्माण पर भी जोर दिया। इंटरनेट की सुविधा, शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था, लाईबे्ररी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, किताबों की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर उपलब्धता के भी निर्देश दिए।