December 23, 2024

कृषि विस्तार अधिकारी व प्रभारी एसडीओ का आपसी विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल, पैसे को लेकर हुए विवाद में दोनों अधिकारी एक दूसरे पर लगा रहे गम्भीर आरोप

0
IMG-20210213-WA0017

संवाददाता – सत्यप्रकाश

कोरिया – कृषि विस्तार अधिकारी व प्रभारी एसडीओ का आपसी विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पैसे को लेकर हुए विवाद में दोनों अधिकारी एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगा रहे है। हालांकि दोनों पक्षों मनेंद्रगढ़ थाने में इसकी शिकायत की है पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।


प्रभारी एसडीओ कृषि विभाग धनंजय सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है, एसडीओ ने कहा कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे के शराब के नशे में कार्यालय आकर गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम मेरा काम नही कर रहे हो में तुम्हे मरूँगा, तुम्हे जान से मार दूंगा कहने लगा मेरे मना करने पर भी वह जोर जोर से गालियां देने लगा तब मेरे कार्यालय के चपरासी ने उसे आफिस से बाहर निकालना चाहा लेकिन वो बार बार ऑफिस के अंदर घुस कर गालिया दे रहे थे। तब मैंने एसडीएम को इसकी जानकरी देने के लिए दो बार फोन लगाया लेकिन मैडम ने फोन नही उठाया। जिसके बाद मेने  उपसंचालक कोरिया पीताम्बर भी इसकी जानकारी दी। फिर मै खुद एसडीएम कार्यालय भी गया जिससे मैं घटना की जानकारी मैडम को बता सकू, जब मै एसडीएम कार्यालय से वापस लौट रहा था तभी उसने मुझसे गाली गलौज करते हुए मुझ पर हमला किया जिससे मेरे कोहनी में चोट आई है।मैने अपने बचाव में उसकी छड़ी छीनकर उस पर प्रहार किए। संवेधानिक पद में होने के नाते मेने शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है,प्रभारी एसडीओ ने बताया कि विपिन दुबे के द्वारा पहले भी इस कई बार इस तरह का दुर्व्यवहार किया गया है। अक्सर शराब के नशे में रहना और अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित न रहने पर उसकी तनख्वाह भी रोकी गई है एसडीएम मनेन्द्रगढ़ के कहने पर उसका वेतन दिया गया।


रिपोर्ट में दर्ज विपिन दुबे के बयान मुताबिक उसने अपने बेटे के इलाज के लिए तीन लाख लोन के लिये आवेदन दिया था । इसके लिए वह दोपहर 12:00 बजे एसडीओ कार्यालय गया जब बाबू मनोज शर्मा ने बताया कि उसने दस्तावेज भेजा दिया था लेकिन साहब दस्तखत नहीं कर रहे हैं वह धनंजय के पास गया तो उन्होंने उसे कार्यालय के बाहर जाने की कहते हुए धक्का देकर निकाल दिया इसके बाद धनंजय, परिहार और सर्वेयर ने उसे डंडे से पीटा इससे उसे काफी चोट आई है। 
कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने एसडीओ धनंजय सोनी को रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया कहा कि बेटे के इलाज के लिए उसने लोन के लिए विभाग में आवेदन दिया है लोन पर पेपर आगे बढ़ाने के नाम पर एसडीओ सोनी ने 20 हजार मांगे थे इसकी जानकारी लेने गया तो उसके मेरे साथ मारपीट की है ।वहीं प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी का कहना है कि अपने बचाव के लिये मेरे ऊपर लगाया गया मारपीट और रिश्वत का आरोप गलत है विपिन शराब के नशे में ऑफिस आए और गाली गलौज व मारपीट की है। और अब शब्दों का प्रयोग कर कार्यालय माहौल खराब किया मैंने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed