जिला पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में समान्य सभा की बैठक,शासन की हर योजनाओं का लाभ और आम लोगो की समस्या का जल्द निराकरण करने का प्रयास
संवाददाता – मिथुन मंडल
पखांजुर– जिले के पखांजुर क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी टीम की अगुवाई में समान्य सभा की बैठक की गई। जहाँ अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की बैठक से हम स्थानीय लोगो के समस्याओं से रूबरू होकर जल्द निराकरण करने का प्रयास करेंगे और आने वाले समय पर ऐसी बैठक ब्लाक स्तर पर भी किया जाना है। जिससे कि शासन की हर योजनाओं का लाभ और आम लोगो की समस्या जल्द दूर किया जा सके,वही जिला पंचायत के अध्यक्ष और जिला पंचायत के CEO का कहना है कि आज तक यहाँ बैठक कांकेर जिला मुख्यालय में ही किया गया है जो कि पहली बार यहाँ बैठक पखांजुर क्षेत्र में किया गया जिसमे सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और जो लोग जिला मुख्यालय अपनी समस्या को लेकर नही पहुँच पाते उन लोगो तक हम पहुँच कर शासन के योजनाओं और मदद के लिये स्वम् पहुँच कर कार्य कर सके।