December 23, 2024

VIDEO: सड़क के उद्घाटन समारोह में मंत्री ने काटा केक, मच गई जंग… हाथ भर-भरकर केक लूटने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो

0
IMG_20210210_074732

लाहौर। कभी भारत को गीदड़भभकी देने वाले तो कभी सऊदी अरब के खिलाफ बिगड़े बोल से फजीहत कराने वाले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एक बार फिर अजीबो-गरीब वाकये के चलते चर्चा में हैं। इस बार मुल्तान में उनके समर्थकों के बीच केक को लेकर छिड़ी जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कुरैशी केक काटते दिख रहे हैं और कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद भारी भीड़ भी मौजूद है।

https://youtu.be/UHhV2gLMDck

कुरैशी ने मुल्तान में एक सड़क का उद्घाटन किया था। इसका जश्न मनाने के लिए एक बड़ा सा केक बनवाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि समर्थकों से घिरे कुरैशी केक काटते हैं। इसके बाद वह पलटकर निकल जाते हैं और उनके पीछे लोगों में केक के लिए जंग छिड़ जाती है। देखते ही देखते लोग केक हाथ भर-भरकर केक को लूट लेते हैं। बताया जाता है कि मुल्तान में कुरैशी का काफी दबदबा है।

हालांकि, उनके ऊपर आरोप लगते रहे हैं कि कई दशक से वह पीर मुरीदी सिस्‍टम चला रहे हैं। उन्‍होंने मुल्‍तान के लोगों के प्रति स्‍वामीभक्ति की शपथ ली है और खुद को पीर बताते हैं। कुरैशी लोगों को शपथ दिलाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बाल कटवाने से पुराने गुनाहों का प्रायश्चित हो जाता है। जब यह एक बार हो जाता है तो शपथ लेने व्‍यक्ति को मुरीद कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed