December 23, 2024

तस्करी करते पूर्व बीएसएफ जवान गिरफ्तार, 62 प्रकार के 2600 बहुमूल्य रत्न बरामद

0
IMG-20210209-WA0050

महासमुंद| पुलिस ने बसना में रत्न बेचते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ में खुद को बीएसएफ का रिटायर्ड हवलदार बताया. आरोपी के पास से रत्नों को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने 62 प्रकार के 2600 नग रत्न बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

43 वर्षीय आरोपित भपेंद्र सिंह चौहान चकबंदी, बिजनौर (यूपी) का रहने वाला है। मुखबिर से सूचना मिली कि बसना शहर में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न रखा है। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बसना के सराफा मार्केट के सोहन सोनी ज्वेलर्स दुकान में खड़े पूर्व हवालदार को हिरासत में लिया गया।


पुलिस ने बताया, आरोपी की तलाशी पर अलग-अलग पैकेटों में 2600 नग रत्न मिले. पूछताछ में बताया आरोपी ने बताया यह रत्न वेणु गोपाल जेंस जौहरी बाजार जयपुर राजस्थान से लाकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा के ज्वेलरी दुकानों में बेचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed