बड़ी खबर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने जारी किया फरमान, जनप्रतिनिधियों को हैं जान का है खतरा?, दहशत का माहौल कायम
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। दूरस्थ अंदूरूनी क्षेत्र मे रह रहे जनप्रतिनिधियों को पुलिस ने फरमान जारी किया हैं, जारी फरमान में किसी सुरक्षित या रिश्तेदार के रहने के लिए नोटिस दिया गया है।
बता दें, कुछ दिनो पहले नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर सरपंच पति की हत्या कर दी थी। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जान का है खतरा।
जारी फरमान में बताया गया अगर किसी तरह का जान को खतरा तो पुलिस को सूचना करे। फरमान मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों मे दहशत का माहौल हैं।