December 24, 2024

सरपंच पर लगा 9 लाख से अधिक रुपयों के गमन करने का आरोप, फर्जी प्रस्ताव पास करके रुपयों का अपहरण

0
IMG_20210208_180228

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत भवतरा के सरपंच के ऊपर लगा ₹936000 गबन करने का आरोप जी हां हम आपको बता दें पूरा मामला पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवतरा का है जहां सरपंच की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है सरपंच द्वारा गांव के विकास के नाम पर फर्जी प्रस्ताव करके पैसों का अपहरण कर लिया जाता है और फर्जी बिल बनाकर सारा पैसा अपनी जेब में भर लिया जाता है।

https://youtu.be/7Pfuh6mCUs4

इससे ग्रामीण परेशान होकर कलेक्टर ऑफिस शिकायत किए जब यह पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो मीडिया कर्मियों ने पूरे मामले की पुष्टि के लिए सरपंच से बात करनी चाही तो रूआब सरपंच ने मीडिया कर्मियों से बात करने से साफ इनकार कर दिया जहां पूरे मामले की पुष्टि के लिए वहां के सचिव से बात करनी चाही तो वे भी अपने सवालों का पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और मीडिया से भाग खड़े हुए जो कि साफ तौर पर जाहिर करता है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत भवतरा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

यह केवल छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि ₹936000 घोटाला करने का आरोप ग्रामीण द्वारा लगाया गया है जहां पर एक ही शब्द को गोल मटोल घुमा कर पैसों का हरण किया गया है। जब हम ने ग्रामीणों से बात की तो उनके द्वारा साफ तौर पर बोला गया यदि इस मामले में सरपंच के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो हम आगे चलकर कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव करने एवं भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद ऐसे भ्रष्टाचारी सरपंच के ऊपर प्रशासन क्या बड़ी कार्यवाही करेगी या फिर इन बातों को नजरअंदाज करके ग्राम पंचायत भवतरा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने देगी। सवाल तो बहुत है मगर जवाब एक भी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed