सरपंच पर लगा 9 लाख से अधिक रुपयों के गमन करने का आरोप, फर्जी प्रस्ताव पास करके रुपयों का अपहरण
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत भवतरा के सरपंच के ऊपर लगा ₹936000 गबन करने का आरोप जी हां हम आपको बता दें पूरा मामला पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवतरा का है जहां सरपंच की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है सरपंच द्वारा गांव के विकास के नाम पर फर्जी प्रस्ताव करके पैसों का अपहरण कर लिया जाता है और फर्जी बिल बनाकर सारा पैसा अपनी जेब में भर लिया जाता है।
इससे ग्रामीण परेशान होकर कलेक्टर ऑफिस शिकायत किए जब यह पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो मीडिया कर्मियों ने पूरे मामले की पुष्टि के लिए सरपंच से बात करनी चाही तो रूआब सरपंच ने मीडिया कर्मियों से बात करने से साफ इनकार कर दिया जहां पूरे मामले की पुष्टि के लिए वहां के सचिव से बात करनी चाही तो वे भी अपने सवालों का पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और मीडिया से भाग खड़े हुए जो कि साफ तौर पर जाहिर करता है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत भवतरा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
यह केवल छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि ₹936000 घोटाला करने का आरोप ग्रामीण द्वारा लगाया गया है जहां पर एक ही शब्द को गोल मटोल घुमा कर पैसों का हरण किया गया है। जब हम ने ग्रामीणों से बात की तो उनके द्वारा साफ तौर पर बोला गया यदि इस मामले में सरपंच के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो हम आगे चलकर कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव करने एवं भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद ऐसे भ्रष्टाचारी सरपंच के ऊपर प्रशासन क्या बड़ी कार्यवाही करेगी या फिर इन बातों को नजरअंदाज करके ग्राम पंचायत भवतरा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने देगी। सवाल तो बहुत है मगर जवाब एक भी नहीं।