December 24, 2024

Breaking: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर उनके 2 कैम्पों को किया ध्वस्त

0
IMG-20210208-WA0074

सुकमा। सुरक्षबलो द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी हैं। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों की 2 कैम्पों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ/कैम्प सामग्री/दैनिक उपयोगी सामग्री/नक्सल साहित्य एवं मोटर साईकिल इत्यादि जप्त की गई हैं।

बता दें, जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती थाना बारसुर-भैरमगढ़ के सरहदी क्षेत्र के ताकिलोड़ के जंगल में माओवादी के कैम्प ध्वस्त की गई।
बसुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत पोटकपल्ली तथा पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत पालामड़गू में सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिये माओवादियों द्वारा कुल-1214 नग स्पाईक्स को सुरक्षा बल द्वारा बरामद किया गया।

बासागुड़ा-तर्रेम एवं पामेड़ के सरहदी पुरोली एवं पेत्तागिल्लूर जंगल के बीच में तेलंगाना स्टेट कमेटी की माओवादियों के कैम्प को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ/कैम्प सामग्री/दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नक्सल साहित्य जप्त की गई।

ज्ञात हो बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 07-02-2021 को जिला सुकमा-दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर की डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी एवं तेलंगाना स्पेशल कमेटी माओवादी के विरूद्ध माओवादियों की उपस्थिति के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed