Breaking: 9 वर्षीय गुमशुदा प्रियांशु की हत्या, होने वाले जीजा ने ही किया कत्ल… फिर बनाई झुठी अपहरण की कहानी
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था जो की झूठा निकला। दरअसल, 9 वर्षीय प्रियांशु जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई थी उसके होने वाले जीजा ने ही उसकी हत्या कर दी हैं।
बता दें गुमशुदगी का मामला सामने आते ही पुलिस बल बेहद सक्रिय होकर काम कर रही थी। घटना की जानकारी लेने स्वयं आईजी रतनलाल डांगी भी पचपेड़ी थाना पहुंचे थे और बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए थ लेकिन यहां मामला कुछ और ही निकला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के होने वाले जीजा ने ही उसकी हत्या करके अपहरण की झूठी कहानी रच दी थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा थाने में शिकायत कराया गया। इस मामले में पुलिस की 6 टीम बच्चे की पतासाजी में जुटी थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपरहरण की झूठी कहानी बताई थी जबकि सुबह करीब 11 बजे ही बच्चे का मुंह दबा के हत्या कर दिया था। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म को कुबूला।