छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: घर के पास खेल रहे बच्चे का अपहरण, नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम… मौके पर पहुंचे IG रतनलाल डांगी
बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक फिरौती जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। घटना के तुरंत बाद IG रतनलाल डांगी पचपेड़ी थाना पहुंचे और मामले की पूर्ण जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दें, पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण बच्चे का नाम प्रियांशु नायक बताया जा रहा है प्रियांशु घर के पास ही तालाब के तरफ खेलने गया हुआ था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गये।
पड़ोसियों ने बताया कि दो बाइक सवार युवक बच्चे को लेकर गये हैं। बच्चे के पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 6 अलग – अलग टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।