किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने धूर्वागुड़ी नेशनल हाईवे 130 सी को किया चक्का जाम
संवाददाता – प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद – केन्द्र सरकार द्वारा लाए गये तीन काले कृषि कानून के खिलाफ पिछले 73 दिनों से पुरे देशभर किसान दिल्ली से गाजीपुर टीकरी और सिंधु बार्डर पर आंदोलन कर रहे है, दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज शनिवार को धूर्वागुड़ी नेशनल हाईवे 130 सी में किसान संघर्ष समिति एंव क्षेत्रभर के किसानों कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम कर दिया, नेशनल हाईवे 130 सी में चक्काजाम कर देने से दोनो तरफ वाहनाें की काफिला लग गई, हालाकि जरूरी सेवाओं की वाहनो को किसान नेताओं ने आने जाने दिया। इस किसानों के आंदोलन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के अहंकार ने किसानों को आंदोलन करने मजबूर कर दिया है, मोदी सरकार को अंहकार हो गया है कि वह कुछ भी निर्णय लेगी उसमे देश की जनता साथ देगी इसी अंहकार में काला कृषि कानून थोप दिया और अब अपना हक मांगने वाले किसानों पर अन्याय किया जा रहा है, किसान दिल्ली में कडाके के ठंड के बावजूद पिछले तीन माह से अगर सडक पर आंदोलन करने मजबूर हो रहे है, तो इसका कारण सिर्फ भाजपा का अंहकार है, जो एक दिन भाजपा को ले डुबेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुराग राव वाघे ने कहा कि आज देश के भीतर अन्नदाता किसान परेशान है, अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने वाले किसानों को केन्द्र सरकार खालिस्तानी समर्थक और आंतकवाद तक बता रही है, जबकि किसान अन्नदाता है उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार लगातार देश के किसानो को अपमानित करने में लगी है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवन यादव कहा कि जय जवान जय किसान के नारे की मोदी सरकार धज्जिया उडा रही है, केन्द्र सरकार किसानों के आर्थिक स्थिति को खराब करने में तुली है, बडे उद्योगपतियों कारपोरेट जगत को फायदा पहुचाने के लिए यह तीन कृषि काला कानून को बनाया गया है जिसे तत्काल वापस लेना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव अनुराग रावा के जीवन यादव सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी शेरा प्रधान योगेश मिश्रा गोवर्धन ताम्रकार मयंक मिश्रा चिराग ठाकुर अंशु मिश्रा सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के किसान उपस्थित थे।
सुरक्षा के दृष्टि से थाना प्रभारी दलबल के साथ रहे मौजूद
किसानो के द्वारा नेशनल हाईवे 130 में चक्काजाम किये जाने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत दल बल के साथ मौके पर पहुचकर पुरी तरह मुस्तैद रहे।