आपस मे भिड़े कांग्रेसी और सड़क पर जमकर मारपीट,मामला पुलिस थाना पहुंचा,दर्ज हुआ अपराध
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई – भिलाई मे कांग्रेसी आपस मे लड़ रहे है।शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की समझाईश के बावजूद सडक पर जमकर मारपीट हो गयी। मामला पुलिस तक पहुंचा और अपराध भी दर्ज हो गया। दरअसल एक नही दो मामलों मे सुपेला व भट्टी थाने मे अपराध दर्ज है दोनो ही मामले मे कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओ ने कांग्रेस के ही अल्पसंख्यक नेताओ के खिलाफ एफआईआर कराया है।
जानकारी के मुताबिक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को निष्कासन का निर्देश दिया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकार नही है कहकर पल्ला झाड़ लिया है । फिलहाल दोनो मामले मे अभी गिरफ्तारी नही हुई है कांग्रेस नेताओं की मारपीट व सोशल मीडिया व फेसबुक मे अश्लील टिप्पणी लोगों मे जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जन अकील खान के साथ जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व मीडिया प्रभारी अनीस खान ने मारपीट की । वही नगर पालिक निगम भिलाई के एल्डरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मोहम्मद शादाब को जिला महासचिव युवक कांग्रेस अज्जू अहमद खान चौहान द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर बदनाम करने की कोशिश की गई। इन दोनों ही मामलों में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहां की मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जबकि दोनों ही कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट भट्टी एवं सुपेला पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।