BJP विधायक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर किया…
जयपुर| राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं| एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है|
महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है| शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते प्रदेश मुख्यालय के मार्फत जांच को सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा| वहीं, विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है|