नशीली पदार्थों के काला कारोबारी चड़े पुलिस के हत्थे, प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नशीली पदार्थों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम की बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा हैं।
बात दें, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम बिक्री करने के संबंध में आरोपियों के पास नहीं है कोई वैध दस्तावेज नही थी फिलहाल इतनी मात्रा में नशीली टेबलेट कहां से लाये है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग स्ट्रीप में रखें कुल 2270 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम को जप्त किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आरोपियों के विरुद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 22(ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।