वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: विभाग ने कहुवा लकड़ी की तस्करी करने वाले पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में लकड़ी बरामद… मुख्य आरोपी फरार
रायपुर। वन विभाग की टीम लगातार लकड़ी के अवैध परिवहन करने वाली गाड़ियों को जब्त कर कार्यवाही कर रही है। ताजा मामला रायपुर-बिलासपुर मार्ग स्थित ग्राम सांकरा और सड्डू के पास का हैं जहां गिला कहुवा लकड़ी का गोला भरा हुआ गाड़ी को जप्त कर तिल्दा डिपो लाया गया हैं।
बता दें, वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के निर्देशन में दीपक तिवारी (डिप्टी रेंजर, तिल्दा) के नेतृत्व में दीपक वर्मा, सनत कुमार, रिजवान खान, वसीम कासिफ एवं तिल्दा स्टॉफ द्वारा रायपुर-बिलासपुर मार्ग स्थित ग्राम सांकरा और सड्डू के पास गिला महुआ लकड़ी का गोला भरा हुआ 2 गाड़ी को जप्त कर एक को तिल्दा व एक को रायपुर डिपो लाया गया।
वारदात(तस्करी) का तरीका:
मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले का मुख्य आरोपी लेख राम साहू (निवासी- बेरला) हैं। बता दें, विभाग ने 10-15 दिन पहले भी तस्करी लेख राम साहू की गाड़ियों को गिरफ्तार किया हैं। तस्करी पहले दिन में लड़की की कटाई करते हैं और रात को अपना गोरख धंधा के द्वारा लकड़ी को ठिकाने लगते थे।
ये लोग ग्रामीणो के खेत में लगे कहुवा के पेड़ को देखकर औने-पौने दाम में खरीद कर उसे बेच आरा मिल में बेचकर ढेरों रुयाए कमा रहें हैं।