ग्राम पंचायत पनगव में कोरोना का तांडव,करीब 61 लोगों का किया गया कोरोना जांच
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर-चांपा – जिले में प्रतिदिन औसतन के आधार पर देखें तो 70 से 80 मरीज कोरैना पॉजिटिव प्रतिदिन पाए जा रहे हैं। खासकर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोरेना का बम फट रहा है। हालांकि जिस क्षेत्र में कोरोनावायरस पाए जा रहे हैं उस क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को ग्राम पंचायत पनगांव में देखने को मिला जहां एक कोरेना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य अमला चेकअप के लिए ग्राम पंचायत पहुंची। और करीब 61 लोगों का टेस्ट किया गया ।हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कितने लोग कोरेना पॉजिटिव और कितने नॉर्मल पाए गए हैं।
कोरोना महामारी अब बड़े बड़े शहरों से निकलकर छोटे छोटे गॉव की ओर अपना रुख कर चुका है।पिछले दिनों पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक छोटे से गॉव ग्राम पंचायत पनगांव में एक कोरोना के मरीज पाया गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि मरीज चम्पा के प्रकश इंडस्ट्रीज में ठेकेदार के अन्दर में काम करता था। ठेकेदार का कोरोना पोजेटीव आने पर उनके संपर्क में आये सभी मजदूरों का टेस्ट कराया गया, जिसमे पनगांव निवासी एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे करेंटन सेंटर भेज दिया गया। ग्राम पंचायत पनगव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पामगढ़ के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सोमवार को कॉन्टैक्ट के आधार पर करीब 61 लोगों का जांच किया गया। इस स्वास्थ्य अमले ने अपनी पूरी तैयारी और किट पहनकर सभी का टेस्ट किया।