VIDEO: फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा
संवाददाता : शोभा चंद्राकर
महासमुंद। महासमुंद जिले के सरायपाली थानाक्षेत्र में 23 जनवरी को माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या उधार के रुपए की वसूली के दौरान हुवे विवाद के कारण हुई ।
पुलिस ने आरोपी गजाधर निषाद को गिरफ् कर लिया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू को जब्त कर धारा 302 , 201 के तहत कार्यवाही कर रही है । पत्रकारवार्ता में एसडीओपी ने बताया कि आरोपी गजाधर साहू ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपए का उधार लिया था। जिसकी अंतिम किस्त 23 सौ रुपए फाइनेंस कंपनी को भुगतान करना था। जिसे वसूलने मृतक समशीर उसके बुलाने पर उसके गांव टेंगनापाली गया था।
आरोपी राशि गढफुलझर में देने की बात कह अपने साथ ले गया और रास्तेे में सूना स्थान देखकर उस पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। तत्पश्चात चाकू से वार कर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए उसका सिर को पत्थर से कुचल कर आरोपी फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के साथ मृतक को साथ देखे जाने और घटना के बाद से फरार होने की बात पर पुलिस ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। मुखबिर ने बताया कि आरोपी ओडिशा के एक ढाबे में काम कर रहा है।
आपको बता दें कि बीते 22 जनवरी को बलौदा चैकी में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की सूचना पर समशीर अली की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की थी और दूसरे दिन सुबह पुलिस को गढफुलझर से लगे कसडोल नर्सरी प्लांट मेें उनकी लाश मिली थी। पुलिस ने जब आरोपी ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतक समशीर अली ने बेइज्जत किया था।
पूर्व में भी वसूली के लिए वह उनके गांव आया था और रकम नहीं होने पर ग्रामीणों के सामने उसे चार बातें सुनाकर चला गया। इस बात को लेकर वह अपमानित महसूस कर रहा था। उसने समशीर अली की हत्या करने की योजना उसी दिन बना ली थी। इसलिए जब समशीर अली से रकम भुगतान को लेकर बातचीत हुई थी। उस दिन बाइक में हत्या के लिए चाकू घर से ही साथ में लेकर निकला था।